Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gonda Train Accident : गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने, हादसे की पता चल गई वजह

Gonda Train Accident : गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना की शुरुआती जांच रिपोर्ट आई सामने, हादसे की पता चल गई वजह

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के पटरी से उतरने की घटना की शुरुआती जांच रिपोर्ट आ गई है। वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों (Senior Railway Officials) की पांच सदस्य टीम ने रेल ट्रैक की मरम्मत में लापरवाही और पटरी का ठीक से कसे न होने को दुर्घटना का जिम्मेदार ठहराया है। इस रिपोर्ट में ट्रेन के लोको पायलट (Loco Pilot)  का भी बयान शामिल किया है, जिसमें उसने बताया है कि जब उसे एक तेज़ कंपन और ‘खड़-खड़’ की आवाज महसूस हुई, जिसके बाद ट्रेन के डिब्बे पटरियों से उतर गए।

पढ़ें :- कानपुर के बाद अजमेर में ट्रेन पलटने की साजिश! पटरी पर रखे 70 किलो के दो सीमेंट ब्लॉक से हुई जोरदार टक्कर

रेलवे की संयुक्त जांच रिपोर्ट (Joint Investigation Report of Railways) में सामने आया कि सेक्शन पर ट्रेन को 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाना था, लेकिन सूचना देर से दी गई। इस कारण लोको पायलट (Loco Pilot) को सतर्क होने तक का समय नहीं मिला। लोको पायलट (Loco Pilot)  ने झटका लगने पर इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो उस वक्त ट्रेन की रफ्तार करीब 86 किलोमीटर प्रति घंटा थी और ट्रेन 400 मीटर दूर जाकर रुकी तब तक 19 बोगियां पटरी से उतर चुकी थी।

रिपोर्ट में बताया गया कि हादसे के चलते रेल पटरी 3 मीटर फैल गई, जिससे पावर जनरेटर कार का पहिया उतर गया। इमीडिएट रिमूवल डिफेक्ट मशीन (Immediate Removal Defect Machine) से जांच के दौरान ट्रैक में डिफेक्ट निकला था, लेकिन साइड का प्रोटेक्शन नहीं किया गया। कॉशन भी हादसा होने से पहले दोपहर 2:30 बजे जारी किया गया, जो ट्रेन पायलट तक पहुंची नहीं पाया।

इस जांच रिपोर्ट में जो निष्कर्ष देखा है, वह ट्रैक में समस्या की पुष्टि करता है, जिसके कारण दुर्घटना हुई। इसमें कहा गया है कि रेल ट्रैक को अच्छी तरह कसा नहीं किया गया था और यह ठीक से काम नहीं कर रहा था।

इसके साथ ही रेललाइन पर आईएमआर (IMR) दोष का पता चला और दोपहर लगभग 1:30 बजे 30 किमी प्रति घंटे की सीमित गति के लिए सावधानी आदेश जारी किया गया और स्टेशन मास्टर मोतीगंज (Station Master Motiganj) द्वारा इसे 2:30 बजे प्राप्त किया गया। वहीं लोको पायलट के बयान के अनुसार, सेक्शन पर ट्रेन की गति लगभग 80 थी, जब उसे एक तेज़ कंपन और ‘खड़-खड़ ध्वनि’ महसूस हुई।

पढ़ें :- Gonda Minor Gangrape : गोंडा में दलित नाबालिग से चलती कार में गैंगरेप, बिजली के खंभे से टकराई गाड़ी, पीड़िता को छोड़ भागे दरिंदे

संयुक्त नोट (Joint Note) में कहा गया कि इंजीनियरिंग विभाग (Engineering Department) को सावधानी आदेश प्राप्त होने तक ट्रैक की सुरक्षा करनी चाहिए थी और इसलिए वे दुर्घटना के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि इस नोट में एक असहमति भी है। जहां अनुभाग का एक अधिकारी निष्कर्षों से सहमत नहीं है।

Advertisement