Good Luck Totke : लाइफ में ऐसा सभी चाहते हैं कि सब कुछ गुड गुड ही हो। लेकिन ऐसा होता नहीं है। इसी प्रकार जब लाइफ में गुड का दौर कम और कष्टों का दौर अधिक होने लगता है तब मन विचलित होने लगता है। हमेशा खुशियों की तलाश और गुड टाइम आने इंतजार बना रहता है। ये जीवन है। ये सब लगा रहता है। ज्योतिष में बताया गया है कि जब कुंडली में कुछ दुष्ट ग्रह अपना प्रभाव अधिक बना लेते है तब जीवन में परेशानियों का दौर शुरू हो जाता है। ऐसी विकट स्थ्िित से निपटने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय बताए गए है। आइये जानते है।
पढ़ें :- Astro Tips For Money : रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है
गुडलक टोटके
1.सुबह उठते ही सबसे पहले अपने दोनों हाथों की हथेलियों को चेहरे के सामने रखकर देखे और भगवान को दिन अच्छा करने की प्रार्थना करे। इससे दिन अच्छा जाता है।
2.खुश रहकर दिन की शुरुआत करने से पूरा दिन अच्छा जाता है और आने वाली परेशानी भी टल जाती है।
3.तुलसी की पूजा करके उसमे पानी चढाने से बुरा दिन अच्छा दिन बन जाता है।
4.रोज सुबह सूर्य की पूजा करके जल अर्पण करने से दिन सुखमय बीतता है।
5.घर से बाहर निकलते वक़्त भूखे इंसान, जानवर या पक्षी को खाना दीजिये। आपका दिन अच्छा बीतेगा।
6.घर से बहार जाते वक़्त माथे पर चन्दन या कुमकुम का तिलक करे. इससे हर बुरा काम सही हो जाता है।
7.सही दिशा में सिर और पैर करके सोने से बेड लक गुड लक में बदल जाता है। इसलिए सोते समय सिर पूर्व दिशा में या 8.दक्षिण दिशा में ही करके सोयें और पैर उत्तर या पश्चिम दिशा में रखे।