मुंबईः पिछले दिनों कई सितारों ने अपनी-अपनी जिंदगी में नए मेहमान का स्वागत किया. बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की थी और अब एक और अभिनेत्री ने अपने मां बनने की खबर से फैंस को चौंका दिया है.
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
1994 में आई फिल्म ‘द मास्क’ फेम अभिनेत्री कैमरन डियाज ने फैंस को अपने मां बनने की गुड न्यूज दी है. कैमरन और उनके संगीतकार पति बेनजी मैडेन ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के आगमन का ऐलान किया है. अभिनेत्री ने 51 साल की उम्र में अपने बच्चे को जन्म दिया है.
एक्ट्रेस और उनके संगीतकार पति का कहना है कि वह अपने बच्चे का स्वागत करके बहुत ही ज्यादा खुश और आभारी हैं.कपल ने अपने बच्चे का नाम कार्डिनल मैडेन रखा है. सोशल मीडिया पर बेटे के जन्म की खबर देते हुए अभिनेत्री ने खुशी जाहिर की है.
एक्ट्रेस ने जो फोटो शेयर की है, उसमें लिखा है- ‘एक छोटी सी चिड़िया ने मुझसे फुसफुसाया.’ अपने पोस्ट के कैप्शन में कैमरन ने लिखा- “वह अद्भुत है, और हम सभी उसके यहां आने से बहुत खुश हैं! बच्चों की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए हम कोई भी तस्वीर पोस्ट नहीं करेंगे. लेकिन, वो वास्तव में बहुत प्यारा है. हम बहुत ही ज्यादा धन्य और आभारी महसूस कर रहे हैं. हम अपने परिवार की ओर से आपके लिए बहुत सारा प्यार भेज रहे हैं.”