Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. खुशखबरी:30 वर्ष बाद कल पहुंचेगा उस्मान नगर में स्वच्छ पेयजल,चेयरमैन नौतनवा को मिल रहा बधाई

खुशखबरी:30 वर्ष बाद कल पहुंचेगा उस्मान नगर में स्वच्छ पेयजल,चेयरमैन नौतनवा को मिल रहा बधाई

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज ब्यूरो महराजगंज :: करीब 30 वर्ष पुरानी नगर पालिका नौतनवा का वार्ड नंबर 9 उस्मान नगर के करीब दो सौ घरों के पांच सौ लोग स्वच्छ पेयजल के लिए एक लंबे समय से तरस रहे थे। पाच सौ लोगों के पानी की समस्या को देखते हुए पालिका अध्यक्ष नौतनवा ने कस्बे के गांधी चौक पर स्थित मोड पर स्वयं खड़ा होकर सड़क खुदवा कर आज नगर पालिका द्वारा स्वच्छ जल का कनेक्शन देकर पांच सौ घरों में पानी पहुंचा रहे है। जिसको लेकर उस्मान नगर वार्ड वासियों में काफी ख़ुशी है और पालिका अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी को बधाई देते हुए उनके प्रति आभार प्रकट कर रहे हैं।

पढ़ें :- IMD Weather Update: नवंबर में दिसम्बर जैसी ठंड! पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में आया बदलाव

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका अपने क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पेय जल देने के लिए कटिबंध है। ऐसे में एक लंबे समय से गांधी चौक से लेकर मंडी समिति तक के मुख्य मार्ग पर रहने वाले करीब दो सौ घरों के करीब पांच सौ लोग जो नगर पालिका को गृहकर, जलकर देने के बाद भी उन्हे पालिका द्वारा स्वच्छ जल नहीं दिया जा रहा था। उस्मान नगर के लोगों के स्वच्छ जल की समस्या को देखते हुए अध्यक्ष नौतनवा बृजेश मणि त्रिपाठी ने नगर पालिका के पूरे संसाधन को एकत्रित कर गांधी चौक के पास करीब 7 फीट नीचे सड़क खुदवा कर पालिका के स्वच्छ जल के पाइप लाइन से जोड़कर उस्मान नगर को पानी सप्लाई कर दिया गया है। कल बुधवार को सुबह से करीब 30 वर्ष बाद उस्मान नगर के लोगों को नगर पालिका द्वारा टोटी के माध्यम से स्वच्छ जल मिलेगा। उस्मान नगर के लोगों को जब से यह सूचना मिली है कि उन्हें कल से उनकी टोटी से स्वच्छ जल आएगा उनके खुशी का ठिकाना नहीं है। उक्त वार्ड के सभी लोगों ने अध्यक्ष को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया और कहां कि जो काम पिछले 25 साल में नहीं हो सका वह नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने कर दिखाया है।

स्वच्छ जल कनेक्शन के मौके पर सभी वार्डों के सभासद और उस्मान नगर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

महाराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

पढ़ें :- बुद्धस्थली रामग्राम में वैदिक मंत्रोच्चार और धम्म पाठ के साथ उत्खनन शुरू
Advertisement