गूगल पे (google pay) इस्तेमाल करने वालों को लिए एक बहुत अच्छी खबर हैं। गूगल पे एक नई सेवा लाने जा रहा है। इसकी हेल्प से यूजर्स क्रेडिट कार्ड से यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे।
पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन
यूपीआई पेमेंट सेवा अब तक सिर्फ डेबिट कार्ड पर ही थी। मतलब जब आपके अकाउंट में पैसे होते थे, तो उसी वक्त आप यूपीआई पेमेंट सर्विस का लाभ ले पाते थे। अब पैसे क्रेडिट पर लेकर भी तत्काल पेमेंट कर सकेंगे।
हालांकि यह सर्विस रुपे क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए है। जैसा कि आपको मालूम है कि भारत में वीसा, मास्टरकार्ड और रुपे जैसे डिजिटल कार्ड मौजूद हैं।
इसमें से वीसा और मास्टरकार्ड अमेरिकी कंपनियां है जबकि रुपे एक भारतीय पेमेंट कार्ड है। यूजर्स अपने रुपे क्रेडिट कार्ड को गूगल पे (google pay) से लिंक कर पाएंगे। इसके बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन पेमेंट किया जा सकेगा, जहं रूपे क्रेडिट कार्ड स्वीकार किया जाता है।
सबसे पहले आपको गूगल पे (google pay) ऐप खोलना होगा। इसके बाद सेटिंग ऑप्शन में जाना होगा। फिर आपको पेमेंट ऑप्शन सेटअप करना होगा। इसके बाद ऐड रूपे क्रेडिट कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
पढ़ें :- Smartwatch Under ₹3000: एमोलेड डिस्प्ले, GPS व 110+ स्पोर्ट्स मोड के साथ Lava ProWatch V1 लॉन्च; कीमत जानकर यूजर्स हो जाएंगे खुश
फिर अपने क्रेडिट कार्ड की आखिर की छह डिजिट को दर्ज करना होगा। इसके साथ ही एक्सपायरी डेट और पिन नंबर फील करना होगा। फिर ओटोटी वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बाद आप बेहद आसान तरीके से रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे।