Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Good News for Investors: निवेशकों के लिए गुड न्यूज़, आज ₹200 के आस-पास होगी कंपनी लिस्टिंग

Good News for Investors: निवेशकों के लिए गुड न्यूज़, आज ₹200 के आस-पास होगी कंपनी लिस्टिंग

By Abhimanyu 
Updated Date

TVS Supply Chain IPO: टीवीएस सप्लाई चेन के आईपीओ (TVS Supply Chain IPO) पर दांव लगाने वाले निवेशकों को कंपनी की तरफ से आज 19 अगस्त 2023 को शेयर अलॉट किए जाएंगे। 3 दिन के ओपनिंग के दौरान टीवीएस सप्लाई चेन आईपीओ को करीब 3 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस आईपीओ का GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) शनिवार को पिछले कारोबारी सत्र के समान 0.50 था। इससे पता चलता है कि निवेशक आईपीओ को लेकर पॉजिटिव है। आईपीओ के प्राइस बैंड के ऊपरी छोर और ग्रे मार्केट में मौजूदा प्रीमियम को ध्यान में रखते हुए, टीवीएस सप्लाई चेन शेयर की अनुमानित लिस्टिंग कीमत 197.5 रुपये प्रति शेयर है, जो आईपीओ मूल्य 197 रुपये से 0.25 अधिक है।

अलॉटमेंट चेक करने का तरीका 

टीवीएस सप्लाई का अलॉटमेंट चेक करने के लिए सबसे पहले https://linkintime.co.in/MIPO/Ipoallotment.html  पर जाएं। इसके बाद आईपीओ सिलेक्ट करें। अब एप्लीकेशन नंबर, डीमैट अकाउंट या पैन कार्ड डीटेल्स साझा करें। फिर ASBA और Non-ASBA में से एप्लीकेशन सिलेक्ट करें। कैप्चा लिखकर सब्मिट करें।

टीवीएस सप्लाई चेन सोल्यूशन लिमिटेड 

पढ़ें :- Video-राहुल गांधी ने केवेंटर्स के युवा संस्थापकों से पूछा, आप नई पीढ़ी और नए बाज़ार के लिए विरासत ब्रांड को कैसे बदल सकते हैं?

टीवीएस सप्लाई चेन सोल्यूशन लिमिटेड (TVS Supply Chain Solutions Limited, TVS ग्रुप की कंपनी है। टीवीएस ग्रुप लगभग 30 साल बाद IPO लॉन्च कर रहा। TVS Supply Chain की शुरुआत 2004 में हुई थी। इंटीग्रेटेड सप्लाई चेन के मामले में यह तेजी से उभरती हुई कंपनी है। बीते 16 सालों में टीवीएस सप्लाई चेन (TVS Supply Chain) ने कई अधिग्रहण किए है। इसमें यूरोप, एशिया पेसिफिक, UK और अमेरिका में 20 से ज्यादा अधिग्रहण शामिल हैं।

टीवीएस सप्लाई चेन (TVS Supply Chain) अपने ग्राहकों को इंवेंट्री मैनेजमेंट, पर्चेज, डिमांड प्लानिंग, वेयर हाउसिंग और ट्रांसपोर्टेशन का सर्विस ऑफर करती है। इसकी मौजूदगी 26 से ज्यादा देशों में है। कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में अशोक लीलैंड, डैमलर इंडिया, सोनी, हुंडई मोटर जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं।

Advertisement