नई दिल्ली। आइफोन के बाद से अगर किसी फोन को लोग पसंद करते हैं तो वो है वनप्लस लेकिन यह भी काफी महंगा आता है। जिसके कारण ज्यादा लोग ले नही पाते हैं। लेकिन इन दिनों अगर आप फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप के लिए बेस्ट ऑफर है। कंपनी वनप्लस 8T में भारी डिस्काउंट लेकर आई है।
पढ़ें :- रेडमी ने लांच किया धांसू फीचर वाला Redmi 14C, कीमत है दस हजार से कम
बताया जा रहा है कि OnePlus की ऑफिशियल साइट से खरीदने पर इस स्मार्टफोन पर करीब 10 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा। लेकिन यह डिस्काउंट केवल 8GB+128GB पर मिल रहा है। इस फोन का लॉन्चिंग प्राइस 42,999 रुपए था। हालांकि बाद में कंपनी ने इस फोन की कीमत काफी कम कर दी थी। इसके बाद 8T की MRP घटाकर 38,999 रुपए कर दी गई थी।
कंपनी ने इस फोन में शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कंपनी ने इस फोन में भारी डिस्काउंट लेकर आ गई है।