Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. KGMU में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर, 90 प्रतिशत सस्ते में होगा ईलाज और जांच

KGMU में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर, 90 प्रतिशत सस्ते में होगा ईलाज और जांच

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लखनऊ : केजीएमयू (KGMU) में इलाज के लिए जाने वालों को पता है वहां मरीजों की लंबी लंबी लाईन और लगने वाले समय से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। केजीएमयू मरीजों को अब पैथोलॉजी विभाग में दो हाईटेक मशीनें लगाई गई हैं। जिससे मरीजों को जांच और रिपोर्ट में दोनों ही जल्दी मिल जाएगी।

पढ़ें :- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बदले अपने सुर, कहा-भाजपा में न मतभेद था, न है, न होगा

दरअसल, केजीएमयू (KGMU) की पैथोलॉजी में दो हाईटेक इम्यूनोएसे एनालाइजर मशीन लगाई गई हैं। इन दोनों मशीनों से हार्मोन से जुड़ी सभी जांच में बहुत की कम समय लगेगा। इसके अलावा ट्रांसप्लांट से जुड़ी कई जांचे भी हो सकेगी।

हाईटेक इम्यूनोएसे एनालाइजर मशीन मशीनों की कार्य क्षमता लगभग दो सौ सैंपल प्रति घंटे की है। यही नहीं यह मशीनें ऑटोमेटेड सिस्टम पर काम करती हैं। इनकी जांच रिपोर्ट पर भी कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता। इन मशीनों के जरिए सौ फीसदी जांच रिपोर्ट सही आती है।

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर सिंह का कहना है कि केजीएमयू (KGMU) के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन पुरी ने इसका लोकार्पण कर दिया है। इसकी जिम्मेदारी भी विभाग से जुड़े हुए चिकित्सकों को दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि केजीएमयू (KGMU) सरकार अस्‍पताल है। ऐसे में जांचें निजी पैथोलॉजी विभाग के मुताबिक 90 फीसदी सस्ती हैं। केजीएमयू (KGMU) के प्रवक्ता डॉक्टर सुधीर ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश के किसी भी सरकारी हॉस्पिटल में ऐसी मशीनें नहीं हैं। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के 75 जिलों से मरीजों के यहां आने की संभावना है।

पढ़ें :- Dust Allergy: धूल मिट्टी के संपर्क में आते ही आने लगती हैं छीकें, तो हो सकती है ये एलर्जी, जाने लक्षण और बचने के उपाय
Advertisement