Team India Players Return to their Homeland: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की वतन वापसी नहीं हो पायी है। सोमवार कैरेबियाई द्वीपों पर आए भीषण तूफान बेरिल के बाद बारबाडोस में ही फंसी हुई है। हालांकि, अब बारबाडोस के मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। खबर है कि बारबाडोस में तूफान थम चुका है और भारतीय टीम जल्द दिल्ली के लिए चार्टर से रवाना होगी।
पढ़ें :- बारबाडोस में बुरी तरह फंस गयी टीम इंडिया, वतन वापसी के लिए जय शाह ने लगाया एड़ी चोटी का जोर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बारबाडोस में रविवार की रात को तेज तूफान के कारण मूसलाधार बारिश हुई। तूफान को देखते हुए बारबाडोस सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से एयरपोर्ट को बंद कर दिया और रात आठ बजे से ही लॉकडाउन लगा दिया था। सोमवार, 1 जुलाई को बेरिल तूफान श्रेणी 3 से 4 तक बढ़ गया है। इसके बाद हर किसी को अपने होटल और घर के अंदर रहने के लिए कहा गया। वहीं, बारबाडोस के तूफान ने भारतीय टीम के वतन वापसी के प्लान पर पानी फेरा दिया। टीम को अपने होटल के अंदर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा।
बुधवार शाम तक दिल्ली पहुंचेगी भारतीय टीम
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बारबाडोस में अब तूफान थम चुका है और टीम अब मंगलवार को शाम 6 बजे (बारबाडोस के समयानुसार) बारबाडोस छोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। यानी भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह लगभग 3:30 बजे टीम चार्टर फ्लाइट से रवाना होगी। टीम के 3 जुलाई, बुधवार शाम 7:45 बजे तक दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।