नई दिल्ली। बुधवार 23 जून 2021 को दुनिया को टेस्ट चैंपियन मिला, जब न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराकर आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जीता है। भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में केन विलियमसन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने 8 विकेट से हराया है। लभगग दो दशक के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने कोई आइसीसी टूर्नामेंट जीता है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
आपको एक बात जानकर बेहद हैरानी होगी कि साल 2013 से साल 2021 तक कुल 7 आइसीसी टूर्नामेंट खेले गए हैं और सभी टूर्नामेंट में अलग-अलग विजेता देखने को मिले हैं। किसी भी एक टीम ने डोमिनेट नहीं किया है, जो दर्शाता है कि क्रिकेट का खेल अब अधिक प्रतिस्पर्धा वाला हो गया है।
पिछले 7 ICC टूर्नामेंटों की विजेता टीमों की लिस्ट:
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013: भारत
ICC T20 वर्ल्ड कप 2014: श्रीलंका
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015: ऑस्ट्रेलिया
ICC T20 वर्ल्ड कप 2016: वेस्टइंडीज
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021: न्यूजीलैंड