Good News : करीना (Kareena Kapoor) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) के कजिन अरमान जैन (Armaan Jain) पापा बन चुके है. अरमान की पत्नी अनीसा मल्होत्रा (Aneesa Malhotra) ने बीती 23 अप्रैल को बेटे को जन्म दिया. इसे लेकर पूरा कपूर खानदान बहुत उत्साहित है.
पढ़ें :- फिल्म 'कंगुवा' रिलीज से पहले बुरी खबर भी सामने आई ,एडिटर निषाद यूसुफ का फ्लैट में मिला शव
बुआ करिश्मा, करीना से लेकर दादी रीमा और नीतू कपूर तक इस खबर के उपरांत बहुत खुश है. कपूर खानदान की बेटी रीमा जैन के दो बेटे हैं, अरमान और अदार. अरमान और अनीसा की वर्ष 2020 में शादी हुई थी. बीते दिनों अनीसा के लिए बेबी शॉवर पार्टी भी रखी गई थी.
अरमान और अनीसा के घर आई इस खुशी से सभी बहुत खुश हैं. नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस खुशी को शेयर किया है. नीतू ने इंस्टाग्राम पर सेलिब्रेशन इमोजी के साथ लिखा, ‘दादा मनोज और दादी रीमा को पोते के जन्म की खुशी शेयर करते हुए उत्साहित हैं.
हम परिवार में 1 और नए सदस्य के स्वागत को लेकर हम बहुत खुश हैं. उधर, करीना भी बुआ बनकर खुश हैं. उन्होंने अरमान और अनीसा के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘प्राउड पैरेंट्स, माय डार्लिंग्स.’