नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल से ट्रेन से यात्रा करने की सोंच रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर (Good News) है। रेलवे अपने यात्रियों के लिए खास सुविधा शुरू करने ऐलान किया है। बता दें कि ये सुविधा रिजर्वेशन (Reservation) को लेकर है। इस ऐलान के बाद अब यात्रियों को रेलवे की तरफ से बिना रिजर्वेशन (Reservation) के सफर करने की सुविधा मिल सकती है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
बता दें कि अब कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से पहले की तरह जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर भी यात्रा की जा सकेगी। ये सुविधा कोरोना के समय भी रेलवे दे रही थी, जिसे अब दोबारा शुरू किया जा रहा है।
नए साल 2022 से शुरू होगी ये सुविधा
1 जनवरी 2022 की शुरुआत से ही भारतीय रेलवे जनरल डिब्बों पर अनारक्षित टिकट (Reservation Tickets) के जरिए यात्रा करने का मौका दे रही है। यानी नए साल से यात्री अनारक्षित टिकट पर ट्रेन में सफर कर सकेंगे। आइए देखते हैं कौन-कौन सी हैं वो ट्रेनें?
1. ट्रेन नंबर-12531
रूट: गोरखपुर-लखनऊ
कोच: D12-D15 और DL1
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
2. ट्रेन नंबर-12532
रूट: लखनऊ-गोरखपुर
कोच: D12-D15 और DL1
3. ट्रेन नंबर-15007
रूट: वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच: D8-D9
4. ट्रेन नंबर-15008
रूट: लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच: D8-D9
5. ट्रेन संख्या-15009
रूट: गोरखपुर-मैलानी
कोच: D6-D7 DL1 और DA2
6. ट्रेन नंबर-15010
रूट: मैलानी-गोरखपुर
कोच: D6-D7 DL1 और DL2
पढ़ें :- अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर बोला बड़ा हमला, कहा-'सीएम योगी के लिए खोदी जा रही सुरंग...'
7. ट्रेन नंबर-15043
रूट: लखनऊ-काठगोदाम
कोच: D5-D6 DL1 और DL2
8. ट्रेन नंबर-15044
रूट: काठगोदाम-लखनऊ
कोच: D5-D6 DL1 और DL2
9. ट्रेन नंबर-15053
रूट: छपरा-लखनऊ
कोच: D7-D8
10. ट्रेन नंबर-15054
रूट: लखनऊ-छपरा
कोच: D7-D8
11. ट्रेन नंबर-15069
रूट: गोरखपुर-ऐशबाग
कोच: D12-D14 और DL1
12. ट्रेन नंबर-15070
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 और DL1
पढ़ें :- International Tribal Participation Festival : सीएम योगी बोले-बिरसा मुंडा के आदर्शों और संघर्ष को नई पीढ़ी तक पहुंचाएं
13. ट्रेन नंबर-15084
रूट: फर्रुखाबाद-छपरा
कोच: D7-D8
14. ट्रेन नंबर-15083
रूट: छपरा-फर्रुखाबाद
कोच: D7-D8
15. ट्रेन नंबर-15103
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: D14-D15
16. ट्रेन नंबर-15104
रूट: बनारस-गोरखपुर
कोच: D14-D15
17. ट्रेन नंबर-15105
रूट: छपरा-नौतनवा
कोच: D12-D13
18. ट्रेन नंबर-15106
रूट: नौतनवा-छपरा
कोच: D12-D13
19. ट्रेन नंबर-15113
रूट: गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच: D8-D9
पढ़ें :- राहुल गांधी का सीधा अटैक, बोले-अगर पीएम मोदी ने पढ़े होते संविधान तो नहीं फैलाते नफरत
20. ट्रेन नंबर-15114
रूट: छपरा कचेरी-गोमती नगर
कोच: D8-D9
Corona Guidelines का करना पड़ेगा पालन
बता दें कि देश में कोरोना महामारी के कारण रेलवे ने जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन के यात्रा को बंद कर दिया था, लेकिन, 1 जनवरी 2022 से यात्रियों को फिर से ये सुविधा मिलेगी। हालांकि, सफर के दौरान लोगों को कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) का पालन भी करना होगा।