Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Good News UP: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी राहत, 2017 से 2021 के बीच हुए सभी पेंडिंग चालान निरस्त किए

Good News UP: योगी सरकार ने वाहन मालिकों को दी बड़ी राहत, 2017 से 2021 के बीच हुए सभी पेंडिंग चालान निरस्त किए

By शिव मौर्या 
Updated Date

Good News UP: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में वाहनों पर हुए ट्रैफिक चालान को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने इसको लेकर बड़ी राहत देते हुए 2017 से 2021 के बीच वाहनों पर हुए चालानों को निरस्त कर दिया है। सरकार के इस निर्णय से लोगों को जरूर राहत मिलेगी। इसको लेकर परिवहन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

इसमें कहा गया है कि 2017 से 21 के बीच वाले सभी वाहनों के पेंडिंग ट्रैफिक चालान को रद्द किया जाता है और जल्द ही इस जानकारी को ई- पोर्टल पर भी अपडेट कर दिया जाएगा। बता दें कि, यूपी में हर दिन ट्रैफिक पुलिस बड़ी संख्या में चालान करती है। इनमें ज्यादातर चालान बाइक पर हेलमेट न लगाने को लेकर होते हैं।

इसके अलावा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सीट बेल्ट न लगाना, ट्रैफिक लाइट को तोड़ जाना आदि चालान भी शामिल हैं। योगी सरकार के इस फैसले से वाहन मालिकों को बड़ी राहत मिली है। सरकार के इस फैसले के बाद से वाहन मालिकों को अब पुलिस या फिर कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

Advertisement