लखनऊ। यूपी की जनता के लिए अच्छी खबर है। बिजली की दरें कम की जाएंगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UP Power Corporation Limited) ने विरोध के बाद फ्यूल सरचार्ज दर घटाने का प्रस्ताव नियामक आयोग (Regulatory Commission) को भेज दिया है।
पढ़ें :- UP News: कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर के आवास से चोरी, बेटे के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया, अरविंद राजभर ने कहीं ये बातें
इसके पहले पावर कॉर्पोरेशन (Power Corporation) ने सर चार्ज दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन उपभोक्ता परिषद (Consumer Council) के विरोध के बाद नियामक आयोग (Regulatory Commission) ने कॉर्पोरेशन को संशोधित प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। अब कॉर्पोरेशन ने संशोधित प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। इसमें फ्यूल सरचार्ज कम किया गया है।
उपभोक्ता परिषद (Consumer Council) ने आयोग को पहले भेजे गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जाने की धमकी दी थी, जिस पर आयोग को विचार करना पड़ा और नया प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।