Google Pixel 9a India Sale: गूगल ने अपने स्मार्टफोन Google Pixel 9a को पिछले हफ्ते भारत में A सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया था। उस समय ने कंपनी ने उपलब्धता की जानकारी नहीं दी थी। लेकिन, अब कंपनी ने नए फोन की सेल डेट से पर्दा उठा दिया है।
पढ़ें :- TCS Manager Suicide Case : इंस्टाग्राम पोस्ट देख मानव ने मौत को लगाया गले,जेल जाते वक्त निकिता,बोली- प्रिया ने उसकी हंसती खेलती जिंदगी में घोला जहर
Google Pixel 9a भारत में 16 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। ग्राहक फोन को फ्लिपकार्ट और अन्य रिटेल पार्टनर्स से तीन कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन, पोर्सिलेन और आइरिस में खरीद सकते हैं। गूगल ने इस फोन को 49,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को इसमें 3000 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा।
बता दें कि Google Pixel 9a को सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। यह फोन 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 6.3 इंच का एक्टुआ pOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,700nits पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। डुअल सिम वाला यह फोन Android 15 पर चलता है और इसे सात साल तक सॉफ्टवेयर और सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है।
Google Pixel 9a में Tensor G4 SoC प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने अतिरिक्त सुरक्षा के लिए Titan M2 को-प्रोसेसर भी शामिल किया है। स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48+13 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5100mAh का बैटरी दी गई है जो कि 23W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।