Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. भारत में अगले महीने लॉन्च होगी Google Pixel Watch 2, नोट कर लें लॉन्चिंग डेट

भारत में अगले महीने लॉन्च होगी Google Pixel Watch 2, नोट कर लें लॉन्चिंग डेट

By Abhimanyu 
Updated Date

Google Pixel Watch 2: गूगल की नई स्मार्टवॉच पिक्सेल वॉच 2 (Google Pixel Watch 2) अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इस ऐलान किया है। जिसके मुताबिक, 4 अक्टूबर को अमेरिका में गूगल अपने स्मार्टफोन पिक्सेल 8 प्रो और पिक्सेल 8 (Pixel 8 Pro and Pixel 8 smartphones) को लॉन्च करने के लिए एक इवेंट होस्ट कर रहा है। इसी के साथ भारत में भी दोनों फोन और के नई वॉच के भी लॉन्च होने की उम्मीद है।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह

पिछले साल लॉन्च हुई पिक्सेल वॉच (Google Pixel Watch) के सक्सेसर के रूप में पिक्सेल वॉच 2 को देखा जा रहा है। हालांकि, कंपनी ने भारत में ओरिजनल पिक्सेल वॉच को नहीं किया था। वहीं, अब कंपनी ने पिक्सेल वॉच 2 की लॉन्चिंग डेट का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गूगल इंडिया (Google India) ने पिक्सेल वॉच 2 के भारत में 5 अक्टूबर से उपलब्ध होने की पुष्टि की है। हालांकि कंपनी ने सटीक समय और ऑफर की डिटेल अभी तक नहीं बताई है।

गूगल इंडिया की ओर से शेयर किए गए 15 सेकंड का टीजर वीडियो से इस बात की जानकारी मिलती है कि पिक्सेल वॉच 2 के किनारे पर क्राउन बटन, कर्व्ड स्क्रीन, ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और IP68 रेटिंग केस के साथ आ सकती है। जिसका स्ट्रैप-लॉकिंग मैकेनिज्म पिछले मॉडल के समान है। यह वॉच भारत में Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

Advertisement