Google APG: गूगल ने एक नई टेक्नोलॉजी सफल परीक्षण किया है, जिसके जरिये लोग Earbuds और Headphone से हार्ट रेट (Heart Rate) जान पाएंगे। यह टेक्नोलॉजी हेल्थ स्टेटस (Technology Health Status) को जानने में काफी मददगार साबित होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल (Google) के वैज्ञानिकों ने ऑडियोप्लेथिस्मोग्राफी (APG) का सफल परिक्षण किया है।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
ऑडियोप्लेथिस्मोग्राफी (APG) में अल्ट्रासाउंड (Ultrasound) की मदद से हियरेबल्स के जरिए व्यक्ति का हार्ट रेट मापा जाता है। इसके लिए कोई भी एडिशनल सेंसर की जरूत नहीं और हियरेबल्स की बैटरी पर कोई असर नहीं पड़ता। वैज्ञानिकों ने 153 लोगों पर ये स्टडी की और करीब 2 राउंड के बाद अनुभवों को साझा किया। जिसमें पाया गया कि एपीजी लगातार सटीक हृदय गति और हृदय गति परिवर्तनशीलता माप प्राप्त करता है। हालांकि, हृदय गति में सभी गतिविधि परिदृश्यों में प्रतिभागियों में 3.21 प्रतिशत औसत त्रुटि (Average Error) और हृदय गति परिवर्तनशीलता के अंतर-बीट अंतराल में 2.70 प्रतिशत औसत त्रुटि पायी गयी, जोकि ज्यादा नहीं है।
गूगल की ओर से कहा गया है कि हमने एक लेटेस्ट एक्टिव इन-इयर हेल्थ सेंसिंग पद्धति पेश की है। ऑडियोप्लेथिस्मोग्राफी (APG) अतिरिक्त सेंसर जोड़े बिना या बैटरी जीवन से समझौता किए बिना, ANC हियरेबल्स को यूजर्स के शारीरिक संकेतों, जैसे हृदय गति और हृदय गति परिवर्तनशीलता की निगरानी करने में सक्षम बनाता है। एपीजी सीमा से नीचे 80DB मार्जिन के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करता है। ये सील की स्थिति से अप्रभावित रहता है और इसमें सभी त्वचा टोन शामिल हैं।
आगे बताया गया है कि एपीजी एक साधारण सॉफ्टवेयर अपग्रेड के साथ किसी भी ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) एक्टिव नॉइज़ कैंसिलिंग हेडफोन को स्मार्ट सेंसिंग हेडफोन में बदल देता है और विभिन्न यूजर्स गतिविधियों में मजबूती से काम करता है। सेंसिंग कैरियर सिग्नल पूरी तरह से इनऑडिबल है और संगीत बजाने से प्रभावित नहीं होता है।