Google and Indian Apps Dispute : गूगल (Google) ने अपने प्ले स्टोर से कुछ भारतीय ऐप्स को रिमूव करने का फैसला लिया था, जिसका स्टार्टअप के CEO और फाउंडर ने विरोध किया था। हालांकि, भारत सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप के बाद गूगल ने शादी डॉट कॉम समेत कई ऐप को हटाने का फैसला वापस ले लिया है।
पढ़ें :- Google Map ने फिर दिया धोखा, बरेली में बताया गलत रास्ता नहर में गिरी कार, बाल-बाल बचे तीन लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ ऐप्स गूगल (Google) की बिलिंग पॉलिसीज पर फेल नजर आए। इसके बाद उन्हें चेतावनी दी गई। कई स्टार्टअप चाहते थे कि गूगल की तरफ से चार्ज ना लगाया जाए और फिर उन्होंने ये पेमेंट नहीं की। जिसके बाद गूगल ने इन ऐप्स पर एक्शन लेते हुए इनको गूगल प्ले स्टोर से रिमूव करने का फैसला लिया था। इन ऐप्स में shaadi.com, Naukri.com, 99 acres जैसे नाम शामिल थे।
वहीं, गूगल के इन भारतीय ऐप्स को हटाने के फैसले पर केंद्रीय दूसरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि ऐप रिमूव करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस मामले में केंद्र सरकार ने गूगल के साथ और ऐप मालिकों के साथ एक बैठक का भी आयोजन किया था, लेकिन बैठक से पहले ही Google ने अपना फैसला वापस ले लिया है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टार्टअप इको सिस्टम भारतीय अर्थव्यवस्था की कुंजी है।