लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला’ योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के अंतर्गत 29,523 लाभार्थी बालिकाओं के खातों में 5.82 करोड़ एवं ‘निराश्रित महिला पेंशन योजना’ के अंतर्गत 05 लाख लाभार्थी महिलाओं के खातों में 150 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण किया।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : प्रियंका मौर्या
मुख्यमंत्री ने कहा कि, माताओं-बहनों की सेवा एवं उनके स्वावलंबन के लिए डबल इंजन सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेशभर की सभी बहनों को मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आप सबके लिए यूपी सरकार ने 29 अगस्त की रात्रि 12 बजे से लेकर 31 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यूपी परिवहन की बसों व नगरीय क्षेत्र में सिटी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी है।
अभी तक हम बेटियों को 'कन्या सुमंगला योजना' के अंतर्गत ₹15,000 उपलब्ध करा रहे हैं…लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर ₹25,000 करेंगे: #UPCM @myogiadityanath pic.twitter.com/JGWC0AfXxD
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 30, 2023
पढ़ें :- UP Weather Update: यूपी में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के साथ गिरेंगे ओले, सर्द हवा बढ़ाएंगी ठिठुरन
मुख्यमंत्री ने कहा कि, एक चैलेंज हमारे पास 2017-18 में था…प्रदेश में बालक और बालिकाओं के अनुपात में विसंगतियां थीं। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि पिछले 06 वर्षों के अंदर बेटियों और बेटों की 1,000 की आबादी में जो अंतर था, इसे कम करने में हमने सफलता प्राप्त की है। डबल इंजन की सरकार का मानना है कि बेटी के साथ कोई भी भेदभाव किसी भी स्तर पर नहीं होना चाहिए।
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज लखनऊ में 'मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना' के अंतर्गत 29,523 लाभार्थी बालिकाओं के खातों में ₹5.82 करोड़ एवं 'निराश्रित महिला पेंशन योजना' के अंतर्गत 05 लाख लाभार्थी महिलाओं के खातों में ₹150 करोड़ की धनराशि का हस्तांतरण किया।
माताओं-बहनों की सेवा… pic.twitter.com/ABH5KRY1uq
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2023
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
उन्होंने कहा, कन्या सुमंगला योजना’ में बेटी के जन्म लेते ही 2,000 की राशि बेटी के नाम पर हो जाती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि, अभी तक हम बेटियों को ‘कन्या सुमंगला योजना’ के अंतर्गत ₹15,000 उपलब्ध करा रहे हैं…लेकिन अगले वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर 25,000 करेंगे।