लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेश का काम ज़ोरों से से चल रहा है। जहां एक तरफ शहर में लोगों के लिए कैंप लगाकर ये काम किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने अब गांवों में भी मेगा वैक्सीनेशन को लेकर कमर कस लिया है। आपको बता दें, जिले के ग्रामीण इलाकों में कल से यानि 7 जून से मेगा टीकाकरण की तैयारी शुरू हो जाएगी।
पढ़ें :- नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भाग ले गया मनबड़ युवक,न्याय की गुहार
शहरी क्षेत्र के 3 मेगा शिविर में अभियान की सफलता को देखकर इसी तर्ज पर ग्रामीण इलाकों में अभियान चलाने की तैयारी है। गांवो-मजरों से लाभार्थियों को मुफ्त में मेगा वैक्सीनेशन सेंटर तक बस ले जाएगी। टीका लगने के बाद बसें आपको वापस आपके गांव छोड़ेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक वैक्सीनेशन होगा। जिला प्रशासन ने इस वैक्सीनेशन के लिए लखनऊ के पांचों तहसीलों के एसडीएम को अभियान का प्रारूप बता दिया है। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए टीकाकरण महाभियान की शुरुआत राजधानी लखनऊ में बीते मंगलवार यानि 1 जून से हुआ। इसके तहत राजधानी के इकाना क्रिकेट स्टेडियम, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और छोटा इमामबाड़ा में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया हैं। जहां पर पूरे उत्साह के साथ लोग पहुंच रहे हैं और कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।