Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. अन्य खबरें
  3. NEWS KABILA भारत का अपना APP download now

NEWS KABILA भारत का अपना APP download now

By आराधना शर्मा 
Updated Date

पढ़ें :- कर्नाटक के नंदिनी ब्रांड की अब दिल्ली के मार्केट में एंट्री, अमूल-मदर डेयरी की बढ़ेगी टेंशन

डिजिटल दुनिया हमारी ज़िंदगी से कुछ इस तरह जुड़ चुकी है कि उसके बिना हमारा जीना अधूरा सा लगता है। जिसके चलते हाल अब ऐसे हो चुके है कि हर छोटी-बड़ी खबर से जुड़े रहने के लिए हमें डिजिटल रहना पड़ता है। ख़बरों की इसी डिजिटल दुनिया से बने रहने के लिए भारत का नंबर 1 एप NEWS KABILA का निर्माण किया गया है. जहां आप स्थानीय भाषाओं में ख़बरें संक्षेप में पढ़ सकते हैं ।

NEWS KABILA  ने भारत के 2 करोड़ की जनता की राय लेकर इस पर काम किया गया है. यह एक ऐसा  एप है जहां आप देशभर के सभी हिंदी और अंग्रेज़ी अख़बार और चैनलों की ख़बर एक ही प्लेफॉर्म पर पढ़ सकते हैं। यहां आप अपने पसंदीदा चैनल और अख़बार की न्यूज़ एक ही एप पर पढ़ सकेंगे। जैसे कि हिंदुस्तान, दैनिक जागरण, एनबीटी, आजतक, बीबीसी, और भी कई अन्य चैनलों की न्यूज़ आसानी से पढ़ सकते हैं।

न्यूज़ को पढ़ने के अलावा आप इस एप पर न्यूज़ वीडियो भी देख सकते हैं। यहां आप ट्रेंडिंग खबरों से लेकर ब्रेकिंग ख़बरों तक अपडेट रहेंगे। इस एप में आपको राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, लोकल, सभी बीट की खबरें तुरंत मिलती हैं। इन सब के अलावा सबसे खास बात ये है कि यहां आपको आपके फायदे की ख़बर भी मिलेंगी। जैसे कि व्यापार, स्टार्टअप, स्वस्थ्य, करियर, संपादकीय, कृषि और अन्य कई खबरें जो आपको इस एप से जोड़ कर रखेगी।

ये हैं एप की ख़ासियत:

पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं

➢ यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ दैनिक कार्यक्रम साझा कर सकते हैं.
➢ यहां आप बुकमार्क में उन कहानियों को सेव कर सकते हैं जिन्हें आप बाद में पढ़ना चाहते हों.
➢ यहां आपको डार्क मोड उपकरण का भी ऑप्शन मिलेगा।

Advertisement