Bollywood news: बॉलीवुड हीरो नंबर 1 गोविंदा ने करवाचौथ (karva chauth) के मौके पर अपनी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को गिफ्ट में एक कार दी है। यह एक BMW कार है। गोविंदा ने सुनीता के साथ करवाचौथ सेलिब्रेशन (karva chauth celebration) की तस्वीरें शेयर करते हुए उनके गिफ्ट की फोटो भी शेयर की है।
पढ़ें :- राहुल गांधी से ये बॉलीवुड हसीना शादी करने को है तैयार, कहा - राजनीतिक की दुनिया के हैं मोस्ट एलिजिबल बैचलर
पहली तस्वीर में गोविंदा और सुनीता टेरेस पर करवाचौथ मनाते दिख रहे हैं। गोविंदा लाल कुर्ता पायजामा और ब्लू नेहरु जैकेट पहने हुए हैं जबकि सुनीता लाल साड़ी पहनी हुई दिखाई दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में सुनीता और गोविंदा अपनी नई BMW कार के सामने खड़े हुए हैं। गोविंदा सुनीता को कार की चाबी देते दिख रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरी बेस्ट फ्रेंड, मेरे जीवन के प्यार और मेरे दो प्यारे बच्चों की खूबसूरत मां को हैप्पी करवाचौथ। आई लव यू। तुम्हारे लिए मेरा प्यार नापा नहीं जा सकता है। पर आज के लिए इस छोटे से गिफ्ट से इसे नाप लेना। तुम इस दुनिया की सारी खुशियों की हकदार हो। लव यू माय सोना।’