नई दिल्ली। भारतीय मूल की अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन (Indian-origin American singer Chandrika Tandon) ने हाल ही में अपना पहला ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Award) जीता है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उनकी तारीफ करते हुए उन्हें बधाई दी थी। अब गायिका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पीएम मोदी ( PM Modi) का आभार व्यक्त किया है।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) गायिका होने के साथ एक उद्यमी भी हैं। वह पूर्व पेप्सिको सीईओ इंद्रा नूयी (Former PepsiCo CEO Indra Nooyi) की बड़ी बहन हैं। उन्होंने रविवार को अपने एल्बम ‘त्रिवेणी’ के लिए ‘बेस्ट न्यू एज, एंबियंट ऑर चांट एल्बम’ श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता था। यह उनके करियर का पहला ग्रैमी है।
पीएम मोदी का व्यक्त किया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने चंद्रिका को ग्रैमी पुरस्कार (Grammy Award) जीतने पर बधाई दी थी और उनकी भारतीय संस्कृति के प्रति निष्ठा को सराहा। पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि चंद्रिका टंडन को ‘त्रिवेणी’ एल्बम के लिए ग्रैमी जीतने पर बधाई। एक उद्यमी, परोपकारी और निश्चित रूप से संगीतज्ञ के रूप में उनकी उपलब्धियों पर हमें बहुत गर्व है!”
चंद्रिका ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ जीता था पुरस्कार
उन्होंने आगे कहा, कि यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति कितनी भावुक हैं और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं। वह कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। मुझे 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे मिलने की याद आती है। चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) ने यह पुरस्कार अपने सहयोगियों, दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट एरु मात्सुमोतो के साथ जीता है।