नई दिल्ली: iPhone तो हर किसी को पसंद होता है। लेकिन मंहगा होने के कारण इसे कम लोग ही उपयोग में लाते हैं। लेकिन वहीं इन दिनों Croma पर मिल रहे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म क्रोमा पर iPhone 12 और दूसरे मॉडल्स पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है।
पढ़ें :- रेडमी ने लांच किया धांसू फीचर वाला Redmi 14C, कीमत है दस हजार से कम
बताया जा रहा है कि इन दिनों क्रोमा पर Everything Apple सेल चल रही है। जिसमें iPhone 12 को 48,990 रुपये में खरीद सकते हैं। लेकिन इस सेल का बस दो दिन ही बचा है।
आइए जानते हैं iPhone 12 पर मिल रहे ऑफर्स की डिटेल्स।
वैसे तो iPhone 12 के बेस वेरिएंट की कीमत 65,900 रुपये है। लेकिन यह Croma पर 51,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
आप इस फोन को EMI पर भी ले सकते हैं। हालांकि, यह नो-कॉस्ट EMI नहीं है। इस पर कोई एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा है।