Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Vivo T2x 5G के लिए धमाकेदार ऑफर, 19 हजार का फोन मिलेगा 550 रुपये में…

Vivo T2x 5G के लिए धमाकेदार ऑफर, 19 हजार का फोन मिलेगा 550 रुपये में…

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ. अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं और आपका बजट कम है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है. हम आपको आज एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके जरिये Vivo Smartphone मात्र 550 रुपये में मिल सकता है. दरअसल, ऑनलाइन शोपिंग प्लेटफॉर्म पर आपको ढेरों ऑफर्स मिलते हैं जिनसे आप बड़ी बचत कर सकते हैं. ऐसे ही कई ऑफर्स फ्लिपकार्ट आपको दे रहा है.

पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट पर शानदार ऑफर

Vivo कंपनी के स्मार्टफोन vivo T2x 5G (128GB+6GB RAM) पर फ्लिपकार्ट शानदार ऑफर्स दे रहा है. अगर आप इस फोन को फ्लिपकार्ट से आर्डर करते हैं तो 18,999 रुपये की कीमत वाला यह फोन आपको 13,999 रूपये में मिलेगा. इस फोन पर फ्लिपकार्ट 26% डिस्काउंट दे रहा है. इसके आलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 1250 रुपए की छूट भी मिल सकती है.

13,450 रुपए की छूट कर सकते हैं हासिल

vivo T2x 5G के लिए फ्लिपकार्ट शानदार एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है, जिसमें आप अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले इस फोन की खरीद पर 13,450 रुपए की छूट हासिल कर सकते हैं। लेकिन यह ऑफर आपके पुराने स्मार्टफोन की अच्छी स्थिति और उसके मॉडल निर्भर करेगा.

पढ़ें :- Best Smartphones Under ₹8000: रेडमी से लेकर मोटोरोला तक, ये हैं साल 2025 के आठ हजार रुपये से सस्ते फोन

vivo T2x 5G की खूबी

इस फोन के लिए आपको 1 साल की वारंटी मिलेगी. जिसमें 128GB+6GB RAM मिलेगा. फोन में 6.58Inch Full HD+ Display के साथ डुअल रियर कैमरा भी मिल रहा है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके अलावा बेहतर तस्वीर के लिए 8MP Front Camera भी मिल रहा है. 5000 mAh Battery फोन में दी जा रही है.

Advertisement