Trending Video: बारात से लेकर डांस (Dance) तक और शादी की सभी रस्मों से लेकर विदाई तक, सब कुछ यादों के डिब्बे में इकट्ठा होता रहता है. हालांकि इस वीडियो को देखकर तो आपको भी वीडियो में दिख रहे दूल्हा-दुल्हन (Groom-Bride) याद रह जाएंगे.
पढ़ें :- Lucknow News: विधानसभा के सामने एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों समेत पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
दूल्हे ने उठाया घूंघट इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला दुल्हन (Bride) का घूंघट उठाने की कोशिश कर रही है. वहीं दूल्हा अपना सेहरा पहने हुए दुल्हन की एक झलक पाने को बेताब है. दूल्हे का रिएक्शन (Reaction) देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी.
दूल्हा इंतजार नहीं कर पाता है और खुद ही दुल्हन (Dulhan) का घूंघट हटाकर चेहरा देखने लगता है. दूल्हा (Dulha) दुल्हन को देखते ही अचानक से पीछे गिरने लगता है. हालांकि दुल्हन आंखें बंद होने की वजह से कुछ खास नहीं देख पाती लेकिन पीछे खड़ी एक लड़की ये सब देखकर खूब हंसती (Laugh Out Loud) है. दूल्हा भी खुद की हालत पर हंसने लगता है.