Gujarat Election 2022 : गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) काफी रोचक बनता जा रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP)ने भाजपा (BJP) पर बड़ा आरोप लगाते हुए आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि भाजपा ने सूरत(पूर्व) से हमारे उम्मीदवार कंचल जरीवाला (Kanchal Jariwala) को अगवा कर लिया है। उन्हें आखिरी बार कल आरओ ऑफिस में देखा गया था।
पढ़ें :- ये लोग चाह रहे हैं अधिकारियों के माध्यम से वोटों की चोरी कर लें, लेकिन सभी वर्ग के लोग भाजपा को हटाना के लिए हैं तैयार : डिंपल यादव
सिसोदिया ने मीडिया के सामने कहा कि भाजपा आप उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने की कोशिश कर रही है। उन्हें अभी-अभी रिटर्निंग ऑफिसर के दफ्तर लाया गया है। सिसोदिया ने बताया कि 500 से ज्यादा पुलिस वालों ने कंचन जरीवाला (Kanchal Jariwala) को घेर रखा है, उन पर नामांकन वापसी का दबाव बनाया जा रहा है। इस दौरान सिसोदिया ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। सिसोदिया ने कहा कि जो कुछ हो रहा है वह चुनाव आयोग (Election Commission) पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा, मैंने चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा है।
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/PCT4TSeM2H
— Manish Sisodia (@msisodia) November 16, 2022
पढ़ें :- Manipur Violence : कोकोमी ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर सरकारी कार्यालयों पर जड़ा ताला, अब सात जिलों में इंटरनेट निलंबित
आप नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि अभी केंद्रीय चुनाव आयोग (Election Commission) जा रहा हूं। गुजरात में भाजपा ने गुंडों के दम पर सूरत ईस्ट से AAP उम्मीदवार कंचन जरीवाला का अपहरण करवाया और फिर पुलिस के दम पर नामांकन वापस करवाया। ऐसे में चुनाव का मतलब ही क्या बचा फिर?
आप उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन
इस बीच खबर है कि आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला (Kanchal Jariwala) ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। उन्होंने यह कदम कथित किडनैपिंग के आरोप के बाद उठाया है।
टिकट बेचने के आरोप को किया खारिज
इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP)पर टिकट बेचने के आरोपों को सिसोदिया ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि आप (AAP) में टिकट नहीं बेचे जाते। किसी ने टिकट के लिए पैसे दिए और पैसे भी लिए गए, लेकिन टिकट नहीं बिका। इससे ही स्पष्ट है कि आप (AAP) में टिकट नहीं बेचा जाता। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करता हूं।