Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम ने बड़ा ऐलान किया है। पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने ऐलान किया है वो विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने बीजेपी प्रदेश अध्यख को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है।
पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?
बताया जा रहा है कि भाजपा के कई अन्य नेता भी चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों की माने तो भाजपा गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर कई दिग्गजों का इस बार टिकट काटेगी। इससे पहले ही पूर्व सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव होना है। इस बार गुजरात में भाजपा, कांग्रेस के साथ ही आम आदमी पार्टी ने भी अपनी ताकत झोंक दी है।