Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। इस बीच गुजरात बीजेपी ने बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी गुरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी से बगावत करने वाले सात नेताओं को निष्कासित कर दिया है।
पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?
मीडिया रिपोर्ट की माने तो मधु श्रीवास्तव, अरविंद लादानी, दीनू पटेल, हर्षद वसावा, धवल सिंह झाला समेत 7 नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि, गुजरात विधानवभा चुनाव 2022 में भाजपा ने अपने कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। इसको लेकर लगातार वो बागी होते जा रहे हैं। वहीं, अब सात नेताओं को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है। ये कार्रवाई तब हुई जब दस दिन बाद गुजरात में पहले चरण का चुनाव होने जा रहा है।
गौरतलब है कि, गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 1 और दूसरे चरण के लिए 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि 8 दिसंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे।