Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही न हुआ हो लेकिन वहां का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। सभी पार्टियों ने जनता को लुभाने का प्रयास शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।
पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?
इस बीच उन्होंने पंजाब की तरह गुजरात में भी बड़ा दांव चला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से राज्य के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर राय मांगी है। उन्होंने इसके लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है। जिस पर तीन नवंबर को शाम पांच बजे तक जनता अपने सुझाव दे सकती है।
केजरीवाल ने कहा कि, गुजरात में आप की सरकार बनने वाली हैं। ऐसे में हम किसे मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाएं इसका फैसला जनता करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब में हमने सीएम फेस के लिए कैंपेन चलाया था और जनता ने भगवंत मान को चुना था। उसी तरह गुजरात में हम अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। जनता तीन नवंबर तक बताए कि किसे पार्टी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।