Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन वहां का सियासी पारा बढ़ा हुआ है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चुनावा की तारीखों का ऐलान हो जाएगा। इसको लेकर पार्टियों ने तैयारियां भी तेज कर दी हैं और वोटर्स को लुभाने के लिए हर प्रयास कर रही हैं।
पढ़ें :- यूपी बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए 36 पर्यवेक्षक किया घोषित, जानें किसको कहां की मिली जिम्मेदारी?
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) भी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव है और पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी लगातार रैलियां कर रहे हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी ने 13 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। अब तक पार्टी 86 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।
.@AAPGujarat ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सांतवी सूची जारी की।
गुजरात की जनता बदलाव मांग रही है। अब बदलाव होकर रहेगा।
#GujaratWithKejriwal pic.twitter.com/k4XYtNQEYf — AAP (@AamAadmiParty) October 28, 2022
पढ़ें :- सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने यूपी कॉलेज से छोड़ा अपना दावा, एक दिन पहले छात्रों ने काटा था बवाल
उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘आप गुजरात ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी की। गुजरात की जनता बदलाव मांग रही है। अब बदलाव होकर रहेगा।’