नई दिल्ली: आगामी चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी गुजरात में कई दिनों से रैलियों कर रहे हैं। अब इसी सब के बिच प्रधानमंत्री गुजरात में में चार जनसभाएं करेगें। पीएम मोदी, पालनपुर, मोडासा, दहेगाम और बावला (अहमदाबाद) में अलग-अलग समय पर जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी शुरुआत आज सुबह 11 बजे से होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को दाहोद, मेहसाणा, वडोदरा और भावनगर में जनसभा को संबोधित किया था। इतना ही नहीं, भाजपा की ओर से अमित शाह, जेपी नड्डा और सीएम योगी भी गुजरात में मोर्चा संभाल रहे हैं।
पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
बताया जा रहा है कि गुजरात चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जमकर रैलियां कर रही है। अपनी तरफ लुभाने के लिए लोगों को तरह-तरह के आश्वसन दे रही है। चुनाव प्रचार के लिए भाजपा ने कई दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। गुजरात चुनाव में आम आदमी पार्टी और भाजपा की टक्कर देखने को मिल रहा है।
गुजरात में आज पीएम मोदी की चार रैलियां
जनसभा 1- पालनपुर विधानसभा
स्थान- पालनपुर
समय- 11 बजे
जनसभा 2- मोडासा विधानसभा
स्थान- मोडासा
समय- 11 बजे
जनसभा-3 दहेगाम विधानसभा
स्थान- दहेगाम
समय-दोपहर 2.30 बजे
पढ़ें :- धांधली से चुनाव जीतनेवाले भाजपाई आज आंख मिलाकर नहीं देख पा रहे यही इंडिया गठबंधन की सबसे बड़ी जीत: अखिलेश यादव
जनसभा-4- बावला विधानसभा
स्थान- बावला, अहमदाबाद देहात
समय- शाम 4 बजे