Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. अब गुजरात में वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल सेवाएं प्रभावित

अब गुजरात में वलसाड और सूरत स्टेशन के बीच मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल सेवाएं प्रभावित

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। गुजरात (Gujarat) में वलसाड और सूरत स्टेशन (Valsad and Surat Station)के बीच शुक्रवार को मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया है। इस घटना में फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। यह जानकारी पश्चिम रेलवे (Western Railway) के एक अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब तीन बजे डुंगरी स्टेशन (Dungri Station) के पास हुई इस घटना के कारण मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

हादसे के बाद पटरी से डिब्बे को हटाया गया

मालगाड़ी सूरत की तरफ जा रही थी। मुंबई-अहमदाबाद ट्रंक रूट (Mumbai-Ahmedabad Trunk Route) पर यह दुर्घटना उस समय हुई, जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnav) यहां पश्चिम रेलवे मुख्यालय (Western Railway Headquarters) में रेलवे सुरक्षा (Railway Safety) और अन्य मुद्दों की समीक्षा कर रहे थे। घटना के बाद रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पटरी से उतरे डिब्बे को ट्रैक से हटवाया। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका। इसके साथ ही जांच की जा रही है कि घटना किस कारण हुई है।

Advertisement