Gujarat News: गुजरात के पंचमहल जिले (Panchmahal District) में गुरुवार को कैमिकल फैक्टरी में जोरादार धमाका हुआ। इस धमाके के बाद वहां पर भगदड़ मच गयी। इस घटना में दो लोगों की जान चली गयी है, जबकि 15 लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
बताया जा रहा है कि पंचमहल जिले (Panchmahal District) में गुजरात फ्लूरो कैमिकल फैक्टरी (Gujarat Fluoro Chemical Factory) है। गुरुवार सुबह इस फैक्टरी में जोरदार धमाका हुआ। इस हादसे में वहां मौजूद दो लोगों की जान चली गयी है, जबकि 15 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
राहत और बचाव कार्य के बाद घायलों को किसी तरह से बाहर निकाला गया। पंचमहल पुलिस के मुताबिक, मामले की जानकारी मिलते ही राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि वह कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फिलहाल, हादसे की वजह सामने नहीं आई है।