Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Video: भड़काऊ भाषण मामले में गुजरात पुलिस ने मौलाना सलमान अजहरी को किया गिरफ्तार, थाने के बाहर रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने किया हंगामा

Video: भड़काऊ भाषण मामले में गुजरात पुलिस ने मौलाना सलमान अजहरी को किया गिरफ्तार, थाने के बाहर रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों ने किया हंगामा

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

जूनागढ़ में भड़काऊ भाषण देने वाले मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari) को गुजरात एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari) पर अपने बयानों से नफरत फैलाने औऱ लोगो की भावनाएं भड़काने का आरोप है। रविवार को गुजरात एटीएस ने मुंबई पुलिस की हेल्प से मौलाना सलमान अजहरी को उसके घर से हिरासत में ले लिया है।

पढ़ें :- Lucknow News: स्कूटी सवार युवती से छेड़छाड़ करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि गुजरात एटीएस काफी दिनों से मौलाना सलमान अजहरी की तलाश में थी। सलमान हिरासत में लेने के बाद उनके सैकड़ों समर्थक सड़क पर उतर आए और रिहाई की मांग करने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार को एक भड़काऊ भाषण के मामले की जांच कर रही गुजरात पुलिस मुंबई पहुंची। जहां मौलाना सलमान अजहरी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस दौरान मौलाना के समर्थक थाने पर पहुंच कर हिराई की मांग करने लगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कथित भड़काऊ भाषण का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होने के बाद सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari) के कार्यक्रम के दो स्थानीय आयोजकों क्रमश मो यूसुफ मलिक औऱ अजीम हबीब ओडेदरा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 153बी औऱ 505 (2) तहत एक प्राथमिकी दर्ज गई थी।

कौन है मौलाना सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari) 

मौलाना सलमान अजहरी (Maulana Salman Azhari)  खुद को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर के रुप में बताते है। जामिया रियाजुल जन्नाह, अल अमान एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट औऱ दारुल अमान के संस्थापक अजहरी काहिरा की अल अजहर यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं।

पढ़ें :- Constable Suicide Case: कॉस्टेबल आत्महत्या मामले में दो युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement