Gurmeet- Debina Liplock Image viral: टीवी में राम और सीता का किरदार निभाने वाले गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबिना (Debina Bonnerjee) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इन दिनों ये दोनों सितारे क्रिसमस पर लंदन गए हैं। जहां से इन दोनों सितारों ने सोशल मीडिया पर लिपलॉक की तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर
आपको बता दें, देबिना (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) दोनों लिपलॉक करते हुए लंदन की सड़क के बीचों-बीच दिखे। तस्वीर में दोनों वूलन कपड़ों से ढके हुए हैं और एक दूसरे को लिपलॉक करते एक दूसरे में डूबे हुए नजर आए
Gurmeet Choudhary ने शेयर की तस्वीर
खुद शेयर की तस्वीर इस तस्वीर को गुरमीत चौधरी ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए इस कपल ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे बगल में तुम…एक साथ हम ये कर सकते हैं।’ शेयर की कई तस्वीरें गुरमीत और देबिना ने एक साथ की कई तस्वीरें शेयर की हैं। कुछ तस्वीरों में ये दोनों सितारे एक दूसरे का हाथ पकड़े नजर आए तो कुछ तस्वीरों में एक दूसरे को प्यार से देखते हुए।