Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Gyanvapi Case : सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था त्रिशूल?

Gyanvapi Case : सीएम योगी का बड़ा बयान, बोले- मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था त्रिशूल?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Gyanvapi Case : ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल (Trishul) क्या कर रहा था। मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा। मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वो देखे ना त्रिशूल (Trishul)  मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखा है ना। ज्योर्तिलिंग है देव प्रतिमाएं हैं। दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं?  उन्होंने कहा कि अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा।

पढ़ें :- श्रीराम जन्मभूमि का यह भव्य मंदिर सनातन धर्म के सभी स्थलों के लिए प्रेरणा का एक नया केंद्रबिंदु बनने वाला है : सीएम योगी

सीएम योगी (CM Yogi) ने कहा कि मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi)  एक न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान अपनी बात रख रहे थे। इस दौरान ज्ञानवापी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने ज्ञानवापी मामले पर बड़ा बयान दिया।

सीएम योगी ने कहा कि वह पिछले छह साल से यूपी की कमान संभाल रहे हैं। लेकिन पिछले 6 साल से कोई दंगा नहीं हुआ। यूपी में पंचायत चुनाव हुआ और वेस्ट बंगाल में हुआ। देखें तो क्या.. हुआ? वहां कुछ लोग सत्ता में जबरन सब कैद करना चाहते हैं कैसे वहां विरोधी दल के लोगों को मारा गया। आखिर दोहरा दृष्टिकोण क्यों है? विपक्षी दलों के नए नाम I.N.D.I.A. पर भी सीएम योगी ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि India नहीं बोलना चाहिए। चोला बदलने से पिछले कर्मों से मुक्ति नहीं मिल जाती है।

Advertisement