Gyanvapi Masjid Case : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया। ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एएसआई सर्वे (ASI survey) की इजाजत दे दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मुस्लिम पक्ष की याचिका को खारिज करते हुए जिला जज के आदेश को बरकरार रखा। इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) ने कहा, न्यायहित में ASI का सर्वे जरूरी है। कुछ शर्तों के तहत इसे लागू करने की आवश्यकता है। अब ज्ञानवापी परिसर में तत्काल प्रभाव से एएसआई का सर्वे होगा।
पढ़ें :- बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की रोक, PWD ने 23 घरों पर लगाया था नोटिस
वाराणसी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 21 जुलाई को चार महिलाओं की याचिका के आधार पर एएसआई सर्वे का आदेश दिया था। उन्होंने दावा किया था कि ये यह निर्धारित करने का एकमात्र तरीका है कि ऐतिहासिक मस्जिद हिंदू मंदिर को तोड़कर बनाई गई थी या नहीं।
हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन के मुताबिक कोर्ट ने इस बात को स्वीकार किया कि सर्वे को किसी भी स्टेज पर शुरू किया जा सकता है।
मस्जिद प्रतिष्ठित काशी विश्वनाथ मंदिर के ठीक बगल में स्थित है। एएसआई ने 24 जुलाई को सर्वे शुरू किया, लेकिन मस्जिद समिति के संपर्क करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुछ ही घंटों के भीतर इस पर रोक लगा दी थी।