पढ़ें :- Israel Hamas War : इजरायली हमलों से Gaza Strip में कोहराम , तीन दिन में मारे गए 200 से अधिक बच्चे
हमास अधिकारी ने कहा, “यह अनजाने में हुई गलती थी, क्योंकि जिस क्षेत्र में शिरी का शव रखा गया था, उस क्षेत्र पर इजरायली हमलों के कारण उसका शव अन्य शवों के साथ मिल गया।”
बता दें गुरुवार को हमास ने चार बंधकों के शव इजरायल को सौंपे थे। इनमें से तीन शवों की पहचान हो गई जबकि चौथा शव,(जिसे शिरी का शव माना जा रहा था) एक अज्ञात महिला का निकला।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज (IDF) ने बताया कि सौंपे गए चार शवों में से दो की पहचान शिरी के बेटों एरियल और केफिर के रूप में हुई। एक शव ओडेड लिफशिट्ज (Oded Lifshitz) का था।
आईडीएफ (IDF) ने कहा कि पहचान प्रक्रिया के दौरान, यह सामने आया कि जो चौथा शव प्राप्त हुआ है, वह शिरी बिबास का नहीं था, और किसी अन्य बंधक से भी उसका कोई मेल नहीं पाया गया। यह एक अनाम, अज्ञात शव है।
पढ़ें :- Israel Gaza Airstrike : हमास ने इजरायली हमले में गाजा सरकार के प्रमुख की मौत की पुष्टि की
खबरों के अनुसार, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने शुक्रवार को कहा कि हमास को बंधक शिरी बिबास (Hostage Shiri Bibas) के शव को समझौते के अनुसार रिहा न करने के लिए कीमत चुकानी होगी। उन्होंने एक वीडियो बयान में कहा, “हम शिरी को सभी बंधकों -(जीवित और मृत दोनों) के साथ घर वापस लाने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि हमास समझौते के इस क्रूर और बुरे उल्लंघन के लिए पूरी कीमत चुकाए।”