Hamas in PoK: इजरायल पर अक्टूबर 2023 में हजारों मिसाइलों से हमला किया गया। इस हमले के बाद फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास को पूरी दुनिया में सुर्खियों में लाया। जिसके बाद इजरायल और गाजा के बाद करीब डेढ़ साल से युद्ध जारी रहा। वहीं, अब हमास का खतरा कश्मीर तक जा पहुंचा है। जिसको लेकर इंटेलिजेंस एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
पढ़ें :- पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई बातचीत, द्विपक्षीय संबंधों को लेकर हुई चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में कई आतंकी संगठन एकजुट होते दिख रहे हैं। इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, पीओके में आंतकी संगठनों का एक कार्यक्रम होना है, जिसे हमास का टॉप कमांडर संबोधित करेगा। इसमें आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे भारत विरोधी आतंकी संगठनों सदस्य शामिल होंगे। कार्यक्रम में हमास के प्रवक्ता खालिद कद्दूमी का भाषण होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीओके में आतंकियों के कार्यक्रम का आयोजन अल अक्सा फ्लड के बैनर तले होगा। इसी नाम से ऑपरेशन के तहत 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में आतंकी हमला हुआ था। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान कितनी बड़ी साजिश कश्मीर को लेकर रच रहा है। माना जा रहा है कि आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान में जैश और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के साथ-साथ फिलिस्तीन का उग्रवादी समूह हमास भी अपनी जड़ें मजबूत कर रहा है।
इंटेलिजेंस एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान इसके जरिए जम्मू-कश्मीर के मसले का अंतरराष्ट्रीयकरण करना चाहता है। उसकी कोशिश यह संदेश देने की है कि फिलिस्तीन और कश्मीर एक जैसे मसले हैं और दोनों जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों उत्पीड़न हो रहा है। फिलहाल, आतंकियों के जमावड़े को देखते हुए इंटेलिजेंस एजेंसियां अलर्ट पर हैं।