Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमीरपुर:पुलिस ने हाईटेक सटोरियों को किया गिरफ्तार,सेंसर डिवाइसकी मदद से कमाते थे लाखों रुपए

हमीरपुर:पुलिस ने हाईटेक सटोरियों को किया गिरफ्तार,सेंसर डिवाइसकी मदद से कमाते थे लाखों रुपए

By रूपक त्यागी 
Updated Date

यूपी के हमीरपुर जिले में आज पुलिस ने एक हाई टेक जुआरियों के गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। यह जुआरी 500 के नोटो में कैमरा और सेंसर डिवाइस की मदद से ताश के पत्तो की पहचान कर जीत और हार की बाजी लगाकर लाखो रुपयों पर हाथ साफ करते थे,यह जिले के आस पास के कई जिलों में संचालित जुएँ की फडो में भी जाते थे और जुआरियों के बीच बैठ कर डिवाइस की मदद से जुआ जीत कर फरार हो जाते थे,फिलहाल पुलिस ने इन हाई टेक जुआरियों को उनकी डिवाइस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पढ़ें :- शहीद डिप्टी कमांडेंट सुधीर कुमार यादव के पैतृक गांव पहुंच कर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया

मामला हमीरपुर जनपद सदर कोतवाली के विवेक नगर मोहल्ले का है,जहां पुलिस को एक घर मे जुआ के फड़ के संचालन की जानकारी मिली थी जिसमे आधा दर्जन से अधिक जुआरी ताश के पत्तो से जीत और हार की बाजी लगा रहे थे,पुलिस ने मौके में घर मे दबिश देकर जुआरी को गिरफ्तार किया जिनके पास से 23 हजार रुपये नगद मील साथ ही साथ 500 के नोटो में लगी एक डिवाइस भी मिली जिसमे कैमरा और बैटरी जुड़ी थी,इस डिवाइस का कनेक्शन मोबाइल फोन की जरिये एक ब्लूटूथ से होता था। जो सेंसर की मदद से ताश के पत्तो की पहचान कर लेती थी जिसकी मदत से वो जुआरी रोहित अन्य जुआरियो से जीत जाता था ,पुलिस की माने तो रोहित अपने अन्य साथियों से साथ आसपास के कई जिलों में इसी डिवाइस की मदद से बेईमानी से जुआ जीतता था, फिलहाल पुलिस ने इन जुआरियो को जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट:-संदीप कुमार

Advertisement