Hanuman Jayanti 2022 : राम भक्त हनुमान संकट को काटने वाले है। जीवन की पीड़ा और बाधाओं का निवारण करने वाले है। भक्त गण अपने कठिन समय में श्री हनुमान जी का सहारा लेते है। दीन दुखियों पर विशेष कृपा करने वाले हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव हनुमान जयंती मनाकर मनाया जाता है। हिन्दू कैलेंडर के आधार पर चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि मारुति नंदन पवनसुत हनुमान का जन्म हुआ था। इस साल 16 अप्रैल को हनुमान जयंती का पावन पर्व मनाया जाएगा।हनुमान जी की सेवा पूजा उनके भक्त बहुत उत्सापूर्व करते है।
पढ़ें :- Tulsi Vivah 2024 : तुलसी विवाह के दिन करें ये उपाय , दूर होती है पैसों से जुड़ी परेशानी
पौराणिक मान्यता है कि बजरंग बली की पूजा अर्चना करने से सभी विघ्न बाधाओं का अंत होता है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। पुराणों की कथा के अनुसार त्रेतायुग में प्रभु श्रीराम की सहायता के लिए भगवान शिव का रूद्र अवतार हनुमान जी के रूप में हुआ। हनुमान जी के पिता का नाम केसरी और माता का नाम अंजना है। हनुमान जयंती के दिन रवि हर्षना योग बन रहा है। सप्ताह के दिन शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन से संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं।
हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक इस साल चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि यानी 16 अप्रैल, शनिवार को सुबह 2:25 पर शुरू होगी और पूर्णिमा तिथि का समापन उसी दिन देर रात यानी 17 अप्रैल को रात 12:24 पर होगा। इस साल हनुमान जयंती 16 अप्रैल 2022 को देशभर में मनाई जाएगी
मान्यताओं के अनुसार, बजरंगबली को भोग लगाकर प्रसन्न कर सकते हैं। उनके आशीर्वाद से आपको सुख, सफलता और तरक्की मिलेगी। हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए। इससे बजरंगबली बहुत प्रसन्न होंगे। हनुमान जयंती पर तुलसी बीज का भोग लगाना चाहिए। आपकी मनोकामना पूर्ण होगीं।