hanuman-ji-ke-upay : राम भक्त हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। मान्यता है कि भगवान राम के संकटों को दूर करने में हनुमान जी की अहम भूमिका रही है। हनुमान जी के बारे में कहा जाता है कि वे भक्तों के सभी संकटों को दूर करने वाले हैं। जीवन में आ रही विध्न बाधाओं को दूर करने लिए हनुमान जी उपासना बहुत फलदायी सिद्ध होती है हनुमान जी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए कुए उपाय चमत्कारी साबित होते है।
पढ़ें :- 12 दिसंबर 2025 का राशिफलः व्यवसाय में लाभ के बन रहे हैं योग, इन राशियों पर बरसेगी कृपा
यदि हनुमान जी पर पान का बीड़ा चढ़ाया जाए तो आर्थिक तंगी से भी मुक्ति मिलती है। कहते हैं कि जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं और सुख समृद्धि भी आती है।
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के लिए, पान में कत्था, गुलकंद, और सौंफ़ ज़रूर डालें। पान में चूना, तंबाकू, और सुपारी नहीं डालनी चाहिए। हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से पहले, पान को तंबाकू लगाए हाथ से नहीं बनाना चाहिए। हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने के लिए, पान मीठा और रसभरा होना चाहिए।
हनुमान जी को मंगलवार या शनिवार को पान का बीड़ा चढ़ाने से विशेष लाभ मिलता है।
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से धन से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं।
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से व्यक्ति जीवन में तरक्की करता है और सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
पढ़ें :- Mauni Amavasya 2026 : नए साल 2026 में इस दिन पड़ेगी माघी या मौनी अमावस्या, जानें, जानें महत्व और दान
हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से डर का साया दूर होता है।