Happy birthday: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(Shami) का आज 31वां जन्मदिन है। मोहम्मद शमी ने भारत को कई बार यादगार जीत दिलाई हैं। मोहम्मद शमी इस समय इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के साथ है। उन्हें चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन(eleven) में जगह नहीं मिली है। चोट लगने की वजह से वो चौथे टेस्ट से बाहर हैं। भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शमी को दिलचस्प अंदाज में बर्थडे(birth Day) की शुभकामनाएं दी।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
पंत ने अपने ऑफिशयल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा,’ मोहम्मद शमी भाई, गेंद और उम्र(Age) तेजी से निकली जा रही है। जन्मदिम मुबारक’। बीसीसीआई और पंजाब किंग्स ने भी भारत के तेज गेंदबाज को ट्विटर(Twitter) पर जन्मदिन की बधाई दी। शमी ने साल 2013 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
@MdShami11 bhai, ball aur umar dono tezi se nikli jaa rahi hai. Happy birthday!
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) September 3, 2021