लखनऊ। हापुड में हुए वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में आज फिर राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन हुआ। स्वास्थ्य भवन चौराहे से लेकर हजरतगंज चौराहे तक वकीलों ने लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस—प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। प्रदर्शन के दौरान पुलिस और वकीलों के बीच हल्की नोंक—झोंक भी हुई। वहीं, इस प्रदर्शन को लेकर कई इलाकों में ट्रैफिक भी डायवर्जन किया गया। वहीं, इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी वकीलों का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, सपा वकीलों के साथ का ऐलान करती है, उनके लिए इंसाफ़ की मांग करती है।
पढ़ें :- आपके भाषण ‘मुंह में राम, बगल में छुरी’ जैसे लगते हैं... अखिलेश यादव पर केशव मौर्य का निशाना
बता दें कि, बीते दिनों हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज हुआ था। इसको लेकर वकील अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार प्रदर्शन कर रहे थे। नाराज वकीलों ने पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को पहले से ही तैनात किया गया था। कई जगहों पर पुलिस ने बैरिकेडिंग भी लगा रखी थी। कुछ देर तो वकील स्वास्थ्य भवन चौराहे पर ही प्रदर्शन करते रहे।
भाजपा के राज में शासन-प्रशासन ही अराजक हो गया है। तथाकथित डबल इंजन की ताक़त का इस्तेमाल भाजपा तरक़्क़ी की जगह अपने ख़िलाफ़ पनप रहे आक्रोश को दबाने के लिए कर कही है।अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता भाजपा सरकार का अहंकार तोड़ देंगे।
सपा वकीलों के साथ का ऐलान करती है, उनके…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 14, 2023
पढ़ें :- अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, बोले-BJP इतनी डर गई है, DAP में भी दिख रहा है PDA…
अखिलेश यादव ने सरकार पर बोला हमला
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा कि, भाजपा के राज में शासन-प्रशासन ही अराजक हो गया है। तथाकथित डबल इंजन की ताक़त का इस्तेमाल भाजपा तरक़्क़ी की जगह अपने ख़िलाफ़ पनप रहे आक्रोश को दबाने के लिए कर रही है। अपने मान-सम्मान की लड़ाई लड़ रहे अधिवक्ता भाजपा सरकार का अहंकार तोड़ देंगे। सपा वकीलों के साथ का ऐलान करती है, उनके लिए इंसाफ़ की मांग करती है।