Hardik Pandya-Natasa Stankovic Divorce: तलाक की अफवाहों के बीच हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने क्रिप्टिक पोस्ट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। जिसने दोनों के बीच अनबन की खबरों को और हवा देने का काम किया है। हालांकि, नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पंड्या दोनों ने ही इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।
पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव
दरअसल, तलाक की अटकलों के बीच नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) लगातार क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर रही हैं। इसी कड़ी में उनकी नई पोस्ट ने फैंस में खलबली मचा दी है। नताशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें एक तस्वीर में वह लिफ्ट में खड़ी होकर मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं और लिफ्ट 9वें फ्लोर पर जा रही है। इसी के साथ उन्होंने एक और फोटो शेयर की है, जो जीजस क्राइस्ट की एक कॉन्सेप्ट इमेज है, जिसमें वह अपने भक्त को राह दिखा रहे हैं।
इन पोस्ट को फैंस दोनों के बीच अनबन के संकेत मान रहे हैं। अब लेटेस्ट पोस्ट ने फैंस के शक और गहरा कर दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर कहना क्या चाहती हो?’ इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, ‘साफ-साफ क्यों नहीं बताती कि तुम्हारे और हार्दिक के बीच क्या चल रहा है?’ फिलहाल नताशा के इस पोस्ट को हिडेन मैसेज वाला माना जा रहा है।
गौरतलब है कि नताशा स्टेनकोविक ने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया अकाउंट के नाम से ‘पंड्या’ सरनेम हटाया दिया था, जिसके बाद से हार्दिक और उनके तलाक की खबरें सुर्खियों में हैं। फिलहाल दोनों ने ही इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। न ही वे इस अफवाह का खंडन कर रहे हैं और न ही पूरी सच्चाई बता रहे हैं।