Hardik-Natasha Marriage : एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और उनके क्रिकेटर-पति हार्दिक पांड्या ने वैलेंटाइन डे 2023 के मौके पर एक बार फिर से शादी कर ली। इस कपल ने राजस्थान के उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की। तीन साल पहले महामारी के बीच नताशा और हार्दिक शादी के बंधन में बंधे थे। दिलचस्प बात यह है कि इस कपल ने इंस्टाग्राम पर व्हाइट वेडिंग की कई तस्वीरें शेयर की हैं।इस बार की शादी उदयपुर में हुई हैं दोनों की शादी में परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए।
पढ़ें :- आज शेयर मार्केट फिर निगल गया इतने लाख करोड़, बाजार नहीं, टूट रहा है निवेशकों का हौसला!
हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, ‘हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहरा कर प्यार के इस द्वीप पर वैलेंटाइन डे मनाया है, हम अपने प्यार का जश्न मनाने के दौरान अपने परिवार और दोस्तों को पाकर वास्तव में बहुत खुश हैं।