IPL2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज के लिए हार्दिक पांड्या अपनी फ्रेंचाइजी टीम के मुंबई इंडियंस के साथ युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को को घड़ियों का काफी शौक है और वह कुछ इंटरव्यू में इसका जिक्र भी कर चुके हैं। हार्दिक ने इंस्टाग्राम(Instagram) पर अपनी एक नई घड़ी की फोटो शेयर की है। इस घड़ी की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
पढ़ें :- IPL 2025 : जानें कब से होगा आईपीएल 2025 का आगाज? बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दिया बड़ा अपडेट
हार्दिक की इस घड़ी के चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब हो रहे हैं। हार्दिक ने 13 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आखिरी तस्वीर उनकी नई घड़ी की है। इस स्टार ऑलराउंडर ने Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 घड़ी खरीदी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। हार्दिक को महंगी घड़ियों के साथ-साथ लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है।