नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सत्र में हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस टीम की कमान संभाल रहे हैं। पिछले साल तक वो मुंबई इंडियंस की टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते थे। भारतीय टीम के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट में भी हार्दिक अक्सर ऐसे ही रोल निभाते आये हैं। लेकिन उन्हें टीम में अब मौका मिले तो टॉप आर्डर में खेलने के लिए इसके लिए पैरवी की है भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने।
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत
अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 711 विकेट ले चुके हरभजन ने कहा, ‘मैं चाहूंगा कि हार्दिक को भारतीय टीम में भी ऐसे मौके मिलें। आप किसी और को फिनिशर के रूप में रख सकते हैं। अगर आपके पास 3-4 नंबर पर उनके जैसे मजबूत खिलाड़ी हैं, तो आपको उन्हें नीचे भेजने की जरूरत नहीं है। जब आप सेट होते हैं तो बाद के ओवरों में आप ज्यादा नुकसान कर सकते हैं।
वह बल्ले से शानदार रहे हैं, गेंद से भी अच्छा कर सकते हैं। वह अपने लिए (भारतीय टीम में वापसी के लिए) मजबूत दावेदारी पेश कर रहे हैं।’ बता दें कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन (IPL-2022) में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका बल्ला भी जमकर बोल रहा है और उन्होंने अभी तक 8 मैचों में 308 रन बनाए हैं और उनका औसत 51 से भी ज्यादा का है।