Hardik Pandya News: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए टीम के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब पूरे वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इससे पहले उनके सेमीफाइनल तक फिट होने के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, बीसीसीआई की ओर से पांड्या के रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया गया है।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए हार्दिक पांड्या एंकल इंजरी से उबर नहीं पाये। जिसकी वजह से बीसीसीआई ने पांड्या के रिप्लेसमेंट की मांग आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से की, जिसे मंजूर कर लिया गया है। अब बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को फाइनल 15 में शामिल किया है। फिलहाल भारतीय टीम को अभी तक पांड्या की चोट से कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा हो, लेकिन वह जिस तरह का कॉम्बिनेशन टीम को मुहैया कराते हैं, वह एक विनिंग कॉम्बिनेशन से कम नहीं है।
बता दें कि 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या स्ट्रेट ड्राइव को रोकते हुए चोटिल हो गए थे। चोट के इलाज के लिए पांड्या को बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी ले जाया गया था, जहां उनका इलाज चला और वे नेट्स में भी नजर आए। इस दौरान उन्होंने 3 मैच मिस किए, लेकिन वे पूरी तरह इस दौरान ठीक नहीं हो पाए।